आर्इसीसी ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए वार्म अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। आइए जानें भारत कब आैर किसके साथ मैच खेलेगा।

कानपुर। 30 मई से शुरु होने जा रहे वर्ल्ड कप 2019 से पहले सभी टीमें वार्म अप मैच खेलेंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने गुरुवार को वार्म अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये मैच 24 मई से 28 मई के बीच खेले जाएंगे। सारे मैच इंग्लैंड और वेल्स में होंगे। जो टीमें इन वार्म आप मैचों में हिस्सा लेंगी, उनमें पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान शामिल हैं।
भारत को खेलने होंगे दो मैच
टीम इंडिया को दो वार्म अप मैच खेलने होंगे। पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत को कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में 28 मई को दूसरा मैच खेलना होगा।

🚨 BREAKING 🚨
The official #CWC19 warm-up fixtures have been revealed!
➡️ https://t.co/7KzQbB2UZp pic.twitter.com/uUZFZLa03n

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 31, 2019

क्यों है 2019 क्रिकेट वर्ल्ड खास
2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा। इंग्लैंड को पांचवी बार विश्व कप की मेजबानी मिली है। यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। सभी 10 टीमें नौ लीग मैच खेलेंगी। 46 दिन में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
पहली बार होगा ऐसा
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और पहली बार होगा कि टेस्ट खेलने वाले सभी देश इसमें शामिल नहीं होंगे। दरअसल जिंबाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वाॅलीफाई नहीं कर पाए और इस बार कोई भी एसोसिएट टीम विश्व कप का हिस्सा नहीं बनी।
2019 में 16 देशों में खेले जाएंगे 24 वर्ल्ड कप, क्रिकेट विश्व कप में पहली बार होगा ऐसा

T20 World cup : पहली बार वर्ल्ड कप में नही होगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला, जानें क्या है इसकी वजह

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari