क्रिकेट पिच पर बाउंसर लगने से दुनिया को अलविदा कहने वाले फिल ह्यूज की मौत की जांच जल्‍द ही होने वाली है. खबरों की मानें क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मामले पर जांच करने का निर्णय लिया है.

ताकि कभी ऐसे हादसे न हों
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत की जांच कराएगा ताकि भविष्य में मैदान पर इस तरह के हादसों से बचा जा सके. ह्यूज को सिडनी क्रिकेट मैदान पर न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए सीन एबॉट की शार्ट पिच गेंद लगी थी. जिसके कारण 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया था. हालांकि इस मामले ने पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया था. यह पहला मौका था, जब किसी क्रिकेटर के सिर पर बाउंसर लगने से उसकी मौत हो गई हो.
यह अजीब हादसा था
सीए के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जेम्स सदरलैंड ने कहा कि जब यह घटना हुई तब मैंने कहा था कि यह अजीब हादसा था लेकिन हम नहीं चाहते कि भविष्य में फिर ऐसा हादसा हो. हमें इस मामले की जांच करनी होगी. वकील डेविड कर्टेन मामले की जांच करेंगे और इसमें किसी को दोषी करार देने की कोशिश नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम किसी को दोषी ठहराने के लिए जांच नहीं करा रहे. हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह के हादसे फिर नहीं हों. हालांकि जांच में जो बात सामने निकलकर आएगी, उसे सही समय पर बता दिया जाएगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari