इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुधि करय सुमति ने शनिवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त श्रीविजय एयर प्लेन में कुल 65 लाेग सवार थे। देतिक न्यूज आउटलेट के हवाले से स्पूतनिक ने रिपोर्ट किया है कि मंत्री ने पुष्टि की है कि जकार्ता से उड़ान भरने वाले विमान बोइंग 737-500 डोमेस्टिक फ्लाइट एसजेवाई 182 में 53 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे।


जकार्ता (एएनआई)। परिवहन मंत्री सुमति ने दुर्घटना के स्थान की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लाकी द्वीप के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का स्थान जावा के उत्तर में द्वीप समूह का एक हिस्सा है। वहीं इंडोनेशियाई रेड क्राॅस सोसाइटी ने कहा कि उसने अपने जकार्ता में सभी पोस्ट पर तैनात सदस्यों से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए कहा है।एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही टूट गया संपर्कस्थानीय समय 14:40 पर उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही जकार्ता एयरपोर्ट का विमान के साथ संपर्क खत्म हो गया था। फ्लाइट रडार 24 एयर सर्विस से प्राप्त डाटा के मुताबिक, विमान 10,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंचा और उसका संपर्क खत्म हो गया। जकार्ता एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 4 मिनट 60 सेकेंड बाद ही विमान का संपर्क टूट गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh