Indonesia plane crash : दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे 65 लोग, उड़ान भरते ही 5 मिनट के भीतर टूट गया था संपर्क
जकार्ता (एएनआई)। परिवहन मंत्री सुमति ने दुर्घटना के स्थान की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लाकी द्वीप के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का स्थान जावा के उत्तर में द्वीप समूह का एक हिस्सा है। वहीं इंडोनेशियाई रेड क्राॅस सोसाइटी ने कहा कि उसने अपने जकार्ता में सभी पोस्ट पर तैनात सदस्यों से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए कहा है।एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही टूट गया संपर्कस्थानीय समय 14:40 पर उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही जकार्ता एयरपोर्ट का विमान के साथ संपर्क खत्म हो गया था। फ्लाइट रडार 24 एयर सर्विस से प्राप्त डाटा के मुताबिक, विमान 10,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंचा और उसका संपर्क खत्म हो गया। जकार्ता एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 4 मिनट 60 सेकेंड बाद ही विमान का संपर्क टूट गया।