यहां चमक रहीं गायों की सींग, ट्रैफिक सेफ्टी में लेंगे काम
सींगों पर रिफ्लेक्टिव
वर्तमान समय में देश में करीब 300 मिलियन गायें हैं। ये गायें दिन-रात सड़कों चौराहों आदि में घूमा करती हैं। रात के समय तो वाहन चालकों का निकलना मुश्िकल होता है। जिससे जब भी लोग किसी बड़ी सींग वाली गायों को देखते हैं तो उससे दूर भागने की कोशिश करते हैं। उनसे डरते हैं कि कही वे मार ने दें लेकिन मध्यप्रदेश में गायों का अनोखा रूप देखने को मिल रहा है। यहां पर हाल ही में सरकार ने गायों से ट्रैफिक सेफ्टी में काम लेना शुरू कर दिया। इस प्रक्रिया के चलते उनकी सींगों पर रिफ्लेक्टिव बैंड पहनाया गया। जिसके बाद से ये गायें रात के अंधेरे में जहां पर खड़ी होती हैं दूर से ही दिख जाती है।
बैंड दूर से चमकते
गायों की सींगों में वे बैंड दूर से ही चमकते रहते हैं। यह नजारा देखकर काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा लोग गायों को देखकर पहले से ही एलर्ट हो जाते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इसके रिजल्ट भी देखने को मिले हैं। सड़क हादसों में बड़ी कमी आई है। हालांकि अभी सरकार इसे ट्रायल प्रॉसेस पर चला रही थी। अब इसे आगे बढ़ाने की दिशा पर विचार विमर्श चल रहा है। बतादें कि बीते साल फिनलैंड में रेनडियरों को रिफ्लेक्टिव बैंड पहनाया गया था। जिससे यहां पर भी अच्छे परिणाम मिले थे।