COVID-19 का टीका बनने से पहले, उसका विरोध करने लगे टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच
लंदन (आईएएनएस)। विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि "व्यक्तिगत रूप से" वह टीकाकरण के विरोध में हैं। जोकोविच का यह बयान तब आया, जब खेल जगत में चर्चा है कि कोरोना का टीका बनने के बाद कोई अगर विदेश जाता है तो उसके लिए टीकाकरण जरूरी होगा। रविवार को जोकोविच ने कई साथी सर्बियाई प्लेयर्स के साथ एक लाइव फेसबुक चैट में कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मैं टीकाकरण का विरोध कर रहा हूं और मैं इस बात से ताल्लुक नहीं रखता कि किसी को यात्रा करने से पहले वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा।'
टीकाकरण के पक्ष में नहीं है जोकोविचजोकोविच ने आगे यह भी कहा, 'अगर यह अनिवार्य हो जाता है, तो क्या होगा? मुझे एक निर्णय करना होगा। मेरे पास इस मामले में अपने विचार हैं और क्या वे विचार किसी बिंदु पर बदल जाएंगे, मुझे नहीं पता।' सर्बियाई टेनिस प्लेयर कहते हैं, अगर जुलाई, अगस्त या सितंबर में टेनिस टूर्नामेंट फिर शुरू होता है, हालांकि, इसकी संभावना नहीं है मगर मैं समझता हूं कि क्वारंटाइन से बाहर होने के बाद सबके लिए टीका जरूरी बन जाएगा। वैसे अभी तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं बनी है।
नो वैक्सीन - नो टेनिसपूर्व विश्व नंबर एक एमी मैरेस्मो ने पिछले महीने कहा था कि टेनिस को कोरोना संकट के बाद फिर से शुरू किया जा सकता है बशर्ते सभी खिलाडिय़ों को टीका लगवाना होगा। एमी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था। ट्वीट में एमी ने लिखा, 'टेनिस से जुड़े सभी खिलाड़ी, स्टॉफ, सदस्य और मैच देखने आए दर्शकों के लिए टीकाकरण जरूरी होना चाहिए।' यही नहीं एमी ने एक स्लोगन की भी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने कहा, 'नो वैक्सीन-नो टेनिस।'