Covid-19: बनारस का संकट मोचन हनुमान मंदिर 25 मार्च तक भक्तों के लिए बंद
वाराणसी (एएनआई)। बनारस का संकट मोचन हनुमान मंदिर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शनिवार से 25 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र ने कहा, 'मंदिर 25 मार्च तक भक्तों के लिए बंद है, हालांकि, 'भोग-आरती' और प्रार्थना हमेशा की तरह जारी रहेगी। जिला प्रशासन से परामर्श के बाद आगे के निर्णय लिए जाएंगे।' इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर भी 21 मार्च से 24 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। हालांकि, पुजारियों द्वारा नियमित पूजा जारी रहेगी।
24 मार्च तक काशी विश्वनाथ मंदिर बंदवाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा, 'कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर कल से 24 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। हालांकि, पुजारी मंदिर में अपना नियमित पूजा जारी रखेंगे।' इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। वहीं, दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस के चलते विश्व में लाखों लोग प्रभावित हैं। वैश्विक मृत्यु दर में तेजी से बढ़ रही है। इस महामारी ने पूरे ग्रह पर जीवन को पूरी तरह से तहस-महस कर दिया है, लोगों का आवागमन प्रतिबंधित हो गया है, इसके अलावा इस वायरस के डर से स्कूलों और व्यवसायों को बंद करना पड़ा है और लाखों लोगों को मजबूरी में घर से काम करना पड़ रहा है। जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो पूरी तरह से अपनी आजीविका खो चुके हैं। दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से अब तक 11000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त इटली में इस वायरस से सबसे बुरा हाल है। यहां 4000 से अधिक ने अपनी जान गंवा दी हैं।