COVID Update: यूपी में कोरोना के कारण 23 जनवरी तक बंद किए गए सभी स्कूल, कॉलेज
COVID-19 Update: बता दें कि पिछली 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी कोरोना केस की संख्या पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है। इसी कारण सरकार ने स्कूल कॉलेज की बंदी को और बढ़ा दिया है।
कई राज्यों में जनवरी भर स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश के अलावा भी तमाम राज्यों में कोरोना केसेस की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों की बंदी को आगे बढ़ाने का फैसला किया जा चुका है। रविवार को ही तेलंगाना सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी 31 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद किए जाने का आदेश जारी हुआ है। बेंगलुरु में भी स्कूल जनवरी भर बंद रहेंगे, जबकि केरल में नौवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे।
यूपी में हुए एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस
आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड की स्थिति को लेकर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू में कोविड-19 से जुड़े तमाम बंदोबस्त का वहां जाकर निरीक्षण भी किया। संवाददाताओं से बात करते हुए योगी ने कहा कि राज्य में फिलहाल 1.03 लाख एक्टिव कोरोना केस हैं। सीएम के मुताबिक राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों के दौरान2,300 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं और इस तरह से राजधानी में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 16,300 हो गई है। हालांकि इनमें से सिर्फ एक परसेंट मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत ही अच्छे तरीके से चलाइ गई है, इसलिए हम पर तीसरी लहर का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। उनके मुताबिक प्रदेश के 22.87 करोड लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 21.37 लाख वह बच्चे हैं जिनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है और इनमें से 3.87 लाख लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं, जो 60 साल से अधिक उम्र के हैं या गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।