कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में अलर्टनेस बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने यहां पर 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियां विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिए हैं।


देहरादून (एएनआई)। भारत में बढ़ते कोविड ​​-19 मामलों को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। नए प्रतिबंधों में 16 जनवरी तक राज्य में सभी राजनीतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शनों पर रोक शामिल है। इसके साथ ही सभी स्कूल और आंगनबाडी केंद्र 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है |बाजार सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे
राज्य सरकार के नए प्रतिबंधों के अनुसार बाजार सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, स्टेडियम आदि कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खुलेंगे। वहीं जो लोग उत्तराखंड के बाहर से आ रहे हैं उन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए या फिर उनके पास यात्रा से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर निगेटिव सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Posted By: Shweta Mishra