हज यात्रियों को 2021 की यात्रा से 72 घंटे पहले देनी होगी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, यहां कर सकते हैं आवेदन
मुंबई (पीटीआई)। कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को हज यात्रा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को 2021 में सऊदी अरब की यात्रा से 72 घंटे पहले COVID-19 नकारात्मक रिपोर्ट देनी होगी। हज समिति और अन्य हितधारकों के साथ बैठक करने के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि 10 दिसंबर हज यात्रा 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। आवेदक ऑनलाइन, ऑफ-लाइन या हज मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रा स्थगित रही। 72 घंटे पहले की रिपोर्ट मान्य होगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हम सभी तीर्थयात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण की अपनी COVID-19 नकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य कर रहे हैं। सऊदी अरब के लिए हवाई यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की रिपोर्ट मान्य होगी। नकवी ने यह भी कहा कि कोविड -19 स्थिति और एयर इंडिया और अन्य एजेंसियों से मिले फीडबैक के मद्देनजर हज 2021 के लिए बोर्डिंग स्पॉट घटाकर दस कर दिया गया है। देश में अब ये हैं दस बोर्डिंग स्पाॅट
इससे पहले देश भर में इस तरह के 21 बोर्डिंग स्पॉट थे। उन्होंने कहा कि दस बोर्डिंग स्पॉट अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोचीन, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर हैं। नकवी ने कहा कि बिना मेहरम (पुरुष साथी) श्रेणी के महिलाओं द्वारा हज 2020 के लिए भरे गए आवेदन हज 2021 के लिए भी मान्य हैं। इसके अलावा नए अनुप्रयोगों को उन महिलाओं से भी स्वीकार किया जा रहा है जो बिना मेहरम के हज 2021 करना चाहती हैं।