Coronavirus India Updates : भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में बड़ा उछाल देखने को मिला है। देश ने पिछले 24 घंटों में 2 हजार 5 साै 82 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं और 222 मरीज ठीक हुए हैं। यह पिछले 24 घंटों (1 जनवरी) से काफी बड़ा उछाल है जब केवल 173 मामले सामने आए थे। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में, किए गए कोविड परीक्षणों की संख्या 1,51,186 थी जो पिछले 24 घंटों में किए गए 92,955 परीक्षणों की तुलना में काफी अधिक है। भारत में पिछले 24 घंटों में 45,769 वैक्सीन की खुराक दी गई है।

अब तक कुल 91.12 करोड़ परीक्षण
इस समय रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 91.12 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। इसके अलावा कोविड से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,45,667 हो गई है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक, 4.12 करोड़ (4,12,35,971) से अधिक किशोरों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 एहतियाती खुराक देेने की शुरुआत 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुयी।

Posted By: Shweta Mishra