Coronavirus Impact: एयर डेक्कन ने बंद किया काम, कर्मचारियों को बिना वेतन छु्ट्टी पर भेजा
नई दिल्ली (पीटीआई)। एयरलाइंस कंपनी एयर डेक्कन ने रविवार को एक नोटिस जारी किया। कंपनी का कहना है कि, वह अगले आदेश तक एयरलाइंस का परिचालन बंद कर रहा है। साथ ही वह अपने कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज रहा। कोरोना वायरस के चलते देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन ने बड़ी-बड़ी कपंनियों को संकट में डाल दिया है। इसका असर आम आदमी पर दिख रहा। अब जो एयर डेक्कन में कार्यरत थे, उन्हें घर बैठना होगा जिसका पैसा भी नहीं मिलेगा।
कामकाज रोकने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहींअपने कर्मचारियों को एक ईमेल में, एयर डेक्कन के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कहा, "हाल के वैश्विक और घरेलू मुद्दों और बाद के निर्देशों को देखते हुए भारतीय नियामक द्वारा सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को 14 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया है। ऐसे में एयर डेक्कन के पास अपने परिचालन को रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, यह आदेश अगली सूचना तक जारी रहेगा।' यही नहीं कंपनी सीईओ ने मेल में आगे लिखा, 'भारी मन के साथ मुझे यह बताना पड़ रहा कि कंपनी के स्थायी, अस्थायी और संविदा कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जा रहा।'
आगे के लिए मीटिंग में होगा फैसलासिंह ने अपने ईमेल में कहा, 'अगले हफ्ते मैनेजमेंट की मीटिंग होगी। जिसमें आगे के लिए फैसला लिया जाएगा। मैं व्यक्तिगत रूप से आपको आश्वासन देता हूं जब एयर डेक्कन फिर से सर्विस शुरु करेगा, तो सभी मौजूदा कर्मचारी होंगे।' पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया है। नतीजतन, सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानों को इस समयावधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।
एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बुकिंग रोकीएयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 30 अप्रैल तक की बुकिंग रोक दी है। एयरलाइंस ने 14 अप्रैल को समाप्त होने जा रहे लॉकडाउन की अवधि पर सरकार के फैसले की प्रतीक्षा के कारण यह फैसला किया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। दूसरी तरफ इंडिगो, स्पाइस जेट और गोएयर ने कहा है कि वे 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग कर रहे हैं। स्पाइस जेट और गोएयर ने कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक मई से टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग अभी तक निलंबित है। फुल सर्विस कैरियर विस्तारा ने कहा है कि उसने 15 अप्रैल से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।