COVID 19 : कोरोना 'निकम्मा' के लिए बना मुसीबत, बना करोड़ों रुपये का सेट पर शूटिंग कैंसिल
मुंबई (मिड-डे)। COVID 19 : 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आई ए मपीपीए)', 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉइज (एफडब्लूआईसीई)' और 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए)' ने हाल ही में अनाउंस किया है कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से 19 मार्च से हिंदी फिल्म्स और टेलीविजन शोज की शूटिंग बंद कर दी जाएगी। वहीं, शिल्पा शेट्टी की शूटिंग बंदकर दी जाएगी। शिल्पा शेट्टी की मूवी निकम्मा की टीम ने पहले से ही एहतियान कदम उठाकर अपनी शूटिंग सैटरडे से बंद करने का फैसला लिया।
View this post on InstagramRiding into the new year like 🛵👻 #Nikamma 5th June 2020 @sabbir24x7 @abhimanyud @theshilpashetty @sonypicturesinA post shared by Shirley (@shirleysetia) on Jan 6, 2020 at 9:21pm PSTअपनी टीम की सेहत को रखा प्रायोरिटी परखबर है कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से इस मूवी के टाइटल ट्रैक को शूट करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके एक सेट तैयार किया गया था जिसमें शिल्पा के साथ लीड एक्टर अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया नजर आने वाले थे। इस गाने की शूटिंग संडे से शुरू होनी थी लेकिन मूवी के डायरेक्टर शब्बीर खान ने अपने क्रू की सेहत का ख्याल रखते हुए सैटरडे को ही अनाउंस कर दिया कि अगले नोटिस तक इस शेड्यूल को कैंसिल किया जा रहा है।
फाइनेंशियल लॉस की नहीं है टेंशनइस डायरेक्टर ने बताया कि इस गाने के लिए बनाया गया सेट अब तोड़ दिया गया है। जब उनसे प्लान में अचानक किए गए बदलाव की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में पूछा गया तो शब्बीर ने कहा, 'फिल्म का इंश्योरेंस है अगर पैसों का कुछ नुकसान होता भी है तो डायरेक्टर और को- प्रोड्यूसर होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाना हमारा काम है। जब सिचुएशन बेहतर होगी तो हम शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।'hitlist@mid-day.com