COVID-19: चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोडयूसर करीम मोरानी भी पाये गए कोरोनोवायरस पॉजिटिव
मुंबई (पीटीआई)। COVID-19: दोनों बेटीयों जोया और शाजा के लिए पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद पाए जाने के बाद बुधवार को फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जांच भी सामने आ गई है और वे कोरोनावायरस पॉजिटिव टेस्ट हुए हैं। सिंगर कनिका कपूर, एक्टर पूरब कोहली और करीम की बेटी जोया के बाद बॉलीवुड में वे लेटेस्ट सेलिब्रिटी हैं जो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
कनिका के बाद शुरू हुआ सिलसिलासबसे पहले सिंगर कनिका COVID-19 से इन्फेक्टेड पाई गई थीं, जिसके बाद अब बॉलीवुड हस्तियों के इस वायरस से ग्रस्त होने की खहबरे आ रही हैं। 6 अप्रैल को, शाजा मोरानी और उनकी एक्ट्रेस बहन जोया मोरानी ने कोरोनोवायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब उनका मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने बताया कि उनके भाई को पॉजिटिव पाया गया है ।परिणाम आज सुबह आए और वह इलाज के लिए नानावटी में रहेंगे। उनकी वाइफ और घर के अन्य कर्मचारियों के टेस्ट निगेटिव आये थे। करीम ने कई बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें शाहरुख खान की रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और दिलवाले शामिल हैं।
बेटियां हो रही हैं ठीकइस बीच खबर आई है कि शाजा और जोया दोनों इंप्रूव कर रही हैं। शाजा के फिर से दो टेस्ट होने हैं। वे मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं। उस समय उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए पर हाल में उनको पॉजिटिव टेस्ट किया गया और वे अभी नानावती अस्पताल में भर्ती है। वहीं जोया जो मार्च के बीच में राजस्थान से लौटी थीं उनमें कुछ लक्षण दिखे लेकिन इनिशियल टेस्ट में वे निगेटिव निकली थीं, लेकिन बाद में वे भी वायरस पॉजिटिव पाई गईं। फिलहाल पूरा मोरानी परिवार आइसोलोशन में है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार सुबह तक, देश में 5,194 मामलों के साथ COVID-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है।