भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध होने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है। यह वैक्सीन नाक के जरिए दी जाएगी। इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में होगा।


नई दिल्ली (एएनआई) । कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन ले लिया है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। वैक्सीन CoWIN ऐप पर आज से उपलब्ध होगी। iNCOVACC को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है और 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए विषम बूस्टर खुराक के रूप में उपयोग किया जाएगा। निजी अस्पतालों में टीका उपलब्ध होगा और आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में तेजी के बीच इंट्रानेजल वैक्सीन के लिए मंत्रालय की ओर मंजूरी दी गई है।

इस वैक्सीन की खुराक नाक के जरिए दी जाएगी
भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन की खुराक नाक के जरिए दी जाएगी। वैक्सीन वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ शेयरिंग में डेवलप किया गया। केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि लोग प्रिकाॅशन डोज लें और मास्क पहने। इसके अलावा सामाजिक दूरी सहित कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन करें। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड मामलों में नई उछाल लाने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट बीएफ.7 के सब-वेरिएंट का भारत में भी पता चला है। भारत में चार राज्यों में कुल चार मामले सामने आए हैं। पीएम मोदी ने कल गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और तैयारियों और देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति का आकलन किया।

Posted By: Shweta Mishra