अगर आपसे कोई ये कहे कि कोर्टरूम को डिज्‍नीलैंड बनाकर वहां पर भी मस्‍ती की जा सकती है तो शायद आप शॉक्‍ड हो जाएं लेकिन यह सच है। हाल ही में मिसीगन में एक बच्‍ची के एडॉप्‍शन केस की लास्‍ट हियरिंग में कोर्ट रूम को डिज्‍नीलैंड का रूप दिया गया। यहां पर मौजूद सभी लोगों ने लड़की को खुश करने के लिए डिज्‍नीलैंड कैरेक्‍टर के जैसी ड्रेस पहनी थी।


मेमोरेबल सीन: डेनियल पिछले 2 साल से यानी कि 2014 से अपने फॉस्टर पैरेंट साराह और जिम नोइंग के साथ रह रही हैं। हालांकि यह मामला अभी तरह से क्िलयर नहीं था। ऐसे में इसकी लास्ट हियरिंग को मेमोरेबल बनाया गया। स्नोवाइट की ड्रेस: जज ने भी स्नोवाइट की ड्रेस पहनी थी। जो कि काफी खूबसूरत दिख रही थी। इसके अलावा वहां पर काम कर रहे लोग भी डिज्नीलैंड के कैरेक्टर को प्ले कर रहे थे। मामले के सुनवाई भी डिज्नी कैरेक्टर की स्टाइल में हुई। डेनियल खुश हुई:
इस संबंध में फास्टर केयर प्रोग्राम की डायरेक्टर लौरा मिसेल का कहना है कि कोर्टरूम का यह सीन दिल को छूने वाला था। एक बच्ची की खुशी और वेलकम का यह तरीका काफी सरप्राइजिंग था। यह देख बच्ची डेनियल काफी खुश हुई।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra