Court-ing trouble
बीते दिनों सैफ और एक एनआरआई बिजनेसमैन के बीच हुए झगड़े की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में सैफ का कहना है, ‘मैं गांधीगीरी का तरीका अपनाकर भी जवाब दे देता, अगर सिचुएशन ठीक होती. मैं ये नहींकह रहा कि मैं पूरी तरह इनोसेंट हूं मगर मैं अकेला दोषी भी नहीं हूं.’ खैर सैफ को अपनी सफाई में जो कहना था कह दिया. मगर सैफ इस बात से भी खफा हैं कि मीडिया अकेले उन्हें ही दोषी दिखा रहा है.चलिए इस कॉन्ट्रोवर्सी के बहाने नजर डालते हैं कुछ केसेज पर, जिनमें हमारे एक्टर्स कोर्ट और कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में फंस गए.
Shiney Ahuja
Case: Charges of rape- 2009
Status: केस चल रहा है.
इस केस की वजह से शाइनी ने साढ़े तीन महीने जेल में काटे. उन पर उनकी मेड ने रेप और धमकी देने का आरोप लगाया था. हालांकि 2010 में वह अचानक कहने लगे कि उन्होंने उसका रेप नहीं किया. इसके बाद उन्हें 2011 में सात साल की सख्त सजा सुनाई गर्ई. अब वह बेल लेकर बाहर हैं और बिना कोर्ट की परमिशन के कंट्री से बाहर नहींजा सकते.
John Abraham
Case: Rash
driving- 2006
Staus: केस चल रहा है.बाइक्स उनका पहला प्यार हैं और उनके काफी सीरियस रैश ड्राइविंग केस में फंसने की वजह भी. जॉन पर 2006 में एक साइकिल सवार से अपनी बाइक टकराने और दो लोगों को चोट पहुंचाने का आरोप था. बाद में वह बेल लेकर बाहर आए.
Preity Zinta
Case: Concealing financial position of Kings XI
Punjab- 2009
Status: केस बंद हो चुका है.2009 में किंग्स ङ्गढ्ढ के तीन को-ओनर्स के साथ प्रीति जिंटा पर टीम की रीयल फाइनेंशियल पोजिशन छिपाने का आरोप था. बाद में प्रीति ने एक काउंटर-पेटिशन फाइल की, ये कहते हुए कि कोर्ट को कोई कम्प्लेंट फाइल करने से पहले जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए. केस 2011 में बंद हो गया जिसमें हाईकोर्ट ने दोनों पार्टीज से खुद मैटर सॉल्व करने के लिए कहा.