अमर गिरी को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश
प्रयागराज ब्यूरो । महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या मामले में वादी मुकदमा अमर गिरी के रवैये पर कोर्ट सख्त हो गई है. अमर गिरी कोर्ट में गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे हैं. जिस पर कोर्ट ने अमर गिरी के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया है. साथ ही पुलिस को आदेश जारी किया है कि अमर गिरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. गवाही नहीं हो पाने पर अब अगली डेट 18 जनवरी तय की गई है.
बाघम्बरी गद्दी मठ के महंत नरेंद्र गिरी ने आत्महत्या की थी. इस मामले में अमर गिरी ने केस दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई जिला जज संतोष राय की कोर्ट में चल रही थी. लेकिन मुकदमा अब अपर सत्र न्यायाधीश रामप्रताप सिंह राना की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है. जहां पर मंगलवार को केस की सुनवाई थी. कोर्ट को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह ने बताया कि अमर गिरी पिछली कई नियत तिथि पर कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं. उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद अमर गिरी एक बार कोर्ट में पेश हुए. मुकदमा वादी अमर गिरी की गवाही के बाद ही अन्य गवाहों की गवाही हो सकती है. कोर्ट ने अभियोजन का पक्ष सुनने के बाद अमर गिरी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अमर गिरी को पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे. मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जनवरी की डेट तय की गई है.