दुनिया से जाकर भी आपका ख्याल रखता है आपका जीवनसाथी
मुझे आदत बना लो तुम
रीसेंटली सामने आयी एक स्टडी कहती है कि बेशक दुनिया में आपको अकेला छोड़कर चला गया आपका जीवनसाथी मृत्यु के बाद भी आपका खयाल रखता है। इस रिसर्च के के अनुसार मृत्यु के बाद भी पती हो या पत्नी उनकी आदतें जीवित रह जाने वाले साथ जुड़ी रहती हैं जो दूसरे के जीवन के बेहतर बनाती रहती हैं। इस अध्ययन की प्रमुख अमेरिका के एरिजोना यूनिवर्सिटी की काइली बुरासा के अनुसार जो लोग हमारे दिल के सबसे निकट होते हैं, मृत्यु के बाद भी हमारी क्वालिटी ऑफ लाइफ को प्रभावित करते रहते हैं।
साथ रहेगा मेरा प्यार
यह अध्ययन बताता है कि कपल्स में से अगर किसी एक की मत्यु हो जाती है तो भी दूसरे जीवित साथी के साथ उसका रिश्ता जीवित दंपती जैसा ही मजबूत होता है। मल्टीनेशनल स्टडी ऑफ हेल्थ, एजिंग एंड रिटायरमेंट की एक वृहत परियोजना के तहत 18 यूरोपीय देशों और इजरायल में 80 हजार वृद्धों पर किए जा रहे अध्ययन के आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार एक पार्टनर के ना रहने पर दूसरा उसके सजेशन के आधर पर ही बाकी जिंदगी जीने की कोशिश करता है। यानि जिन चीजों या बातों से संभल कर रहने की सलाह गुजर चुका साथी देता था अब वो उसके पीछे उसे फॉलो करके अपना ख्याल उस तरह रखता है जैसा वो करता था।
इस अध्ययन में विशेष तौर पर शोधार्थियों ने ऐसे 546 व्यक्तियों से संबंधित आंकड़ों की जांच की, जिनके एक साथी की अध्ययन के दौरान ही मृत्यु हुई थी। इसके बाद 2,566 ऐसी जोडिय़ों से संबंधित आंकड़ों की भी जांच की गई, जिनमें दोनों ही साथी जीवित हैं। जिससे पता चला कि किसी एक साथी की मृत्यु के बाद भी जीवित साथी में जाने वाले प्रति निर्भरता जैसी स्थिति पाई गई। बुरासा और उनके साथी यह देखकर चकित हो गए कि यह निर्भरता इस हद तक होती है कि वे जिन कामों को साथी के जीवित रहते उसके मना करने पर छुप कर करते थे अब वैसा करते हैं जैसा मर चुका पार्टनर सलाह देता रहता था। इस आधार पर रिसर्चस का मानना है कि अगर हम किसी को प्यार करते हैं और उसे खो देते हैं, तो प्रभाव के रूप में ही सही लेकिन वह हमारे साथ रहते हैं, सर्पोट करते हें और इस तरह ख्याल रखते हैं।inextlive from Relationship Desk