आईफोन की दीवानगी में बेच दिया बच्चा!
चीन के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि ऐसी ही एक घटना में चीन के एक युवा जोड़े ने अपने बच्चे को बेचकर उससे मिले पैसे से आईफोन खरीद लिया.अब उन्हें आपराधिक सजा के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. चीन के लिबरेशन डेली के मुताबिक शंघाई में एक युवा दंपति के खिलाफ मानव तस्करी का मामला सामने आया है. इस दंपत्ति ने इंटरनेट के जरिए गोद लेने के लिए अपने बच्चे की पेशकश की और बच्चे के बदले पैसे लिए.आईफोन की चाहत
एपल ने बीते महीने चीन में आईफोन 5एस और आईफोन 5सी की पेशकश की थी.चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बीते साल चीन के हुनान प्रांत में सात लोगों को एक 17 साल के लड़के की किडनी खरीदने के अपराध में जेल भेजा गया था. इस लड़के ने किडनी बेचकर मिले धन से आईफोन और एक आईपैड खरीदा था.