AstraZeneca वैक्सीन को फिर से मिली मंजूरी, ब्लड क्लाॅट केस में जांच के बाद यूरोपीय देशों का निर्णय
बेंगलुरू (राॅयटर्स)। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाने के बाद ब्लड क्लाॅट या ब्लीडिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराने की खबरों के बाद यूरोप के कम से कम 17 देशों ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थाई रोक लगा दी थी। एस्ट्राजेनेका और ईएमए ने कहा कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दौरान ब्लड क्लाॅट की शिकायत नहीं आई थी। दोबारा इस्तेमाल की मंजूरी देने वाले देशयूएन एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि यूरोप में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसमें एस्ट्राजेनेका की भारत स्थित पार्टनर सीरम इंस्टीट्यूट की 2.7 करोड़ कोविशील्ड डोज शामिल है। ज्यादातर देशों ने वैक्सीन के इस्तेमाल से अस्थाई रोक हटा दी है। इन देशों में बुल्गारिया, साइप्रस, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, लीथुआनिया, नीदरलैंड्स, स्पेन तथा थाईलैंड शामिल हैं।