Windows 10 : भारत में आने वाला है Cortana, सचिन तेंदुलकर की करेगा तारीफ
29 जुलाई को 7 देशों में होगा लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट में कोर्टाना के ग्रुप प्रोड्क्ट मैनेजर मार्कस एश ने बताया कि, 29 जुलाई को 7 देशें में लेटेस्ट ओएस विंडोज 10 में कोर्टाना डेब्यु करने जा रहा है। जिसमें कि U.S., UK, China, France, Italy, Germany और Spain जैसे देश शामिल हैं। वहीं अब बताया जा रहा कि, आने वाले महीने में जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इंडियन यूजर्स के लिए भी यह लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि, ब्राजील और मेक्िसको में कोर्टाना पहले से मौजूद है।
मार्केट के हिसाब से होगी आइडेंटिटी
कोर्टाना के आने से इंडियन यूजर्स तो काफी एक्साइटेड हैं। वहीं मार्कस का यह भी कहना है कि, हमारी रिसर्च टीम फेमस पर्सनॉलिटीज एस्पेक्टस पर काम कर रही है। यानी कि इसमें ह्यूमर, पोलाइटनेस और नेशनल आइडेंटिफाइ को अप्रोच करेगी। हालांकि यह अलग-अलग मार्केट (देश) में डिफरेंट होगा। जैसे कि, यूके में यह सेल्फ डिप्रेसेटिंग की वैल्यू करेगा। जबकि इटली में कोर्टाना नेशनल आइडेंटिफाइ पर प्राउड फील करेगा। यह वहां के नेशनल एंथम भी गा सकेगा। इसके अलावा फ्रांस में यह कांस फिल्म फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेगा, तो वहीं इंडिया में यह क्रिकेट स्टार और नेशनल हीरो सचिन तेंदुलकर को सेलिब्रेट करेगा।