Coronavirus : करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी कुछ ही दिनों में पूरी तरह से ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर कर दी। साथ ही वरुण धवन से लाइव चैट भी की थी।

मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : एक्ट्रेस जोया मोरानी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थीं और अब वो पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। इसलिए उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जोया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये जानकारी शेयर की। उन्होंने सर्जिकल मास्क पहने हुए एक तस्वीर साझा की और अपने ठीक होने की घोषणा की। जोया ने इस तस्वीर के कैप्शन पर लिखा, 'ये समय है मुझे ठीक करने वाले योद्धाओं को गुडबाॅय कहने का। उनके लिए प्रार्थना करूंगी। गुडबाॅय आइसोलेशन आईसीयू। ये समय है स्वीट होम जानें का।'

View this post on Instagram

Written by A Covid-19 Positive but also a Faith Positive Patient, my sister @shazamorani 🤍 Repost @shazamorani ・・・ So happy to be home. I wrote a letter to @theitihaascompany while I was hospitalised. It&यs long so please bear with me 😋It felt so good. Can&यt wait to read the book with everyone&यs experiences. #WriteToRemember and email yours to theitihaascompany@gmail.com

A post shared by Zoa💫 (@zoamorani) on Apr 12, 2020 at 1:11am PDT

वरुण धवन से लाइव चैट में बताई स्थिति

वहीं शनिवार को एक्टर वरुण धवन से उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। उन्होंने उसी समय अपनी सेहत को लेकर लोगों तक पाॅजिटिविटी की खबर दी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा मैं हर तरफ खबरों में दिखाई जा रही हूं और खुद पर कई स्टोरीज भी देखीं। ये काफी डरावना था पर मैं आपको भरोसा दिलाती हैं कि अगर आप भी इन सबसे सिच्युएशन से होकर गुजरेंगे तो खुद ही सब मैनेज कर लेंगे।' हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक ये बात एक्ट्रेस ने वरुण धवन को बताई।

View this post on InstagramAn attempt to spread awareness by speaking about my experience with Covid-19 with @varundvn ❤️♥️ .. see you at 5 :30 pm . Hope this helps ... #indiafightscorona 🤞🏽💪🏽🙅🏾♀️ #CoronaVirus #NoFear #godisgreater

A post shared by Zoa💫 (@zoamorani) on Apr 10, 2020 at 10:43am PDT

राजस्थान से लौटने पर हुई थीं कोरोना पाॅजिटिव

सोर्सेज की मानें तो जोया मार्च के मध्य में राजस्थान से लौटी थीं और जांच कराने पर वो कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं। बता दें कि उनकी जांच 6 अप्रैल को की गई थी, उनकी बहन के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद। जांच की रिपोर्ट्स बीते सोमवार शाम को परिवार वालों के हाथ लगी तो उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सोर्स के अनुसार, 'शाजा की जांच दो दिन बाद दोबारा की गई। इसके साथ ही परिवार के कई सदस्यों की भी जांच की गई। वो सभी क्वाॅरंटीन में थे।' बता दें शाजा उनकी बहन का नाम है।

Posted By: Vandana Sharma