Coronavirus को खत्म करने की तकनीक विकसित करने के लिए WHO ने वैश्विक साझेदारों के साथ मिलाया हाथ
जिनेवा (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के लिए नई आवश्यक तकनीकों के विकास और न्यायसंगत एक्सेस में तेजी लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक साझेदारों के एक समूह के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है। शुक्रवार को एक वर्चुअल कांफ्रेंस में, डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेबिरीयीसस और अन्य वैश्विक नेताओं ने कोविड-19 के लिए टीके, डायग्नोस्टिक्स और चिकित्सीय वितरण के उत्पादन और समान डिस्ट्रीब्यूशन में तेजी लाने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई। वर्चुअल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, टेड्रोस ने कहा, 'साथ मिलकर काम करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना को हराने के लिए सभी लोगों के पास सभी साधनों तक पहुंच है। आज, WHO को कोविड-19 टूल एक्सेलेरेटर या ACT एक्सेलेरेटर तक एक्सेस लॉन्च करने के लिए कई भागीदारों के साथ एकजुट होने पर गर्व है।'
वैक्सीन आसानी से सभी तक पहुंचनी चाहिएनए सहयोग के लिए अपना मजबूत समर्थन दिखाते हुए, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जिस समय दुनिया इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई जीतती है, तब वैक्सीन जल्द से जल्द और हर जगह सभी आबादी तक पहुंचना चाहिए। मैक्रों ने कहा, 'यह कहना गलत होगा कि यह टीका केवल उसी देश में सुलभ होगा जहां इसका आविष्कार किया गया है या जहां बिग फार्मा (दवा कंपनियों) ने निवेश किया है।' वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने शुक्रवार इस दौरान को बताया कि वायरस के लिए उपचार और टीके पूरी दुनिया में होने चाहिए, न कि व्यक्तिगत देशों या क्षेत्रों के लिए। उन्होंने कहा कि उपचार 'सस्ती, सुरक्षित, प्रभावी और आसानी से एडमिनिस्टर्ड' होना चाहिए। इसके अलावा, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कांफ्रेंस में कहा कि जर्मनी सहयोग का पूरा समर्थन करने के लिए तैयार है और मई की शुरुआत में होने वाले प्रतिज्ञा सम्मेलन में पर्याप्त योगदान देगा।
साथ मिलकर काम करें तो वायरस को हरा सकते हैंमर्केल ने जोर देकर कहा कि अगर हम साथ मिलकर काम करते हैं तो इस वायरस को आसानी से हरा सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार के कांफ्रेंस में भाग लेने वालों में कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयरडनेस इन्नोवेशंस (CEPI), GAVI- द वैक्सीनअलायन्स, ग्लोबल फंड, UNITAID, वेलकम ट्रस्ट, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट मूवमेंट (IFRC) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़े लोग भी शामिल थे।