Coronavirus : विराट कोहली के ऑनलाइन काॅन्सर्ट से महामारी के लिए हुआ फंड रेज, शाहरुख सहित ये बाॅलीवुड हस्तियां भी रहीं इसका हिस्सा
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सेलेब्स इन दिनों ऑनलाइन काॅन्सर्ट कर रहे हैं ताकि मदद के लिए फंड रेज किया जा सके। इसी सिलसिले का हिस्सा अब इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी हो गए हैं। विराट के साथ खेल जगत से रोहति शर्मा और सानिया मिर्जा भी कोरोना को हराने के लिए ऑनलाइन फंड रेज कर रहे हैं। बता दें कि फंड रेज करने के लिए विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की अपनी जर्सी दान करने का फैसला लिया है। साथ ही 3 मई को ऑनलाइन काॅन्सर्ट का आयोजन कर महामारी के लिए फंड रेज भी किया है।
#IFORINDIA, the concert for our times. 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @GiveIndia
Tune in - https://t.co/kuUR7wV8yK
Donate now - https://t.co/3ALVb6ELis
Do your bit. #SocialForGood pic.twitter.com/MtyvlxnHX9
महामारी की वजह से देश के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के स्कीपर और ग्लोबल आइकन विराट ने ट्विटर हैंडल पर एक मैसेज शेयर कर ऐसा संभव किया है। विराट के इस इनिशिएटिव का नाम है आई फाॅर इंडिया। इसके जरिए संगीतकार, एक्टर्स, स्पोर्टपर्सन व किसी भी तरह के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन घर बैठे ऑनलाइन किया और बिजनेसमैन्स को इंटरटेन किया जिस पर बिड हुई। इससे इकठ्ठा होने वाले पैसों को कोरोना वायरस से लड़ने में दान दिया जाएगा। इससे मिलने वाली 100 फीसदी रकम गिव इंडिया के माध्यम से कोरोना वायरस फंड सेट में जाएगी।
3 मई को कितने बजे फेसबुक पर देख सकते हैं लाइवविराट ने ट्वीट कर लिखा, 'आई फाॅर इंडिया, 3 मई को एक काॅन्सर्ट ऑर्गनाइज कराया जाएगा। ये 7:30 बजे से होगा। इसे दुनियाभर में लाइव देखा जा सकता है। इससे इकठ्ठा होने वाले 100 प्रतिशत पैसे गिव इंडिया के माध्यम से कोरोना वायरस रिस्पाॅन्स फंड सेटअप में जाएंगे।' इसके साथ ही उन्होंने तीन लिंक शेयर किए। एक लिंक है इस काॅन्सर्ट को ऑनलाइन देखने का। दूसरा लिंक है इसमें डोनेशन देने का।वहीं तीसरा लिंक है इस काॅन्सर्ट की परफर्मेंस पर बिड लगाने के लिए।विराट के इनिशिएटिव का हिस्सा होंगे ये कलाकारविराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, एआर रहमान, उस्ताद जाकिर हुसैन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, ब्रायन एडम्स, गुलजार, निक जोनस जैसे दिग्गज कलाकार संगीत समारोह में भाग लिया। प्रियंका चोपड़ा जोनास, रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, सोफी टर्नर, जोया अख्तर और विद्या बालन भी इसका अहम हिस्सा बने।