Coronavirus: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक्टर विक्की कौशल राजकुमार राव पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह के हाउसिंग कम्प्लेक्‍स के पास एक 11 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अब उनके विंग को पार्शियल सील कर दिया गया है।

मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : बाॅलीवुड स्टार्स विक्की कौशल और राजकुमार राव के हाउसिंग कम्प्लेक्‍स को पार्शियल सील कर दिया गया है। दरअसल उनके घर के आसपास कोरोना का एक मरीज मिला है। मुंबई में उनका हाउसिंग कम्प्लेक्‍स अंधेरी में है। वहां पर इन दोनों स्टार्स के अलावा एक्ट्रेस पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह का भी घर है। बता दें इन सेलेब्स के एरिया में एक 11 साल की बच्ची को जांच में कोरोना पाॅजिटिव निकला है। ये बच्ची किसी डायरेक्टर की बेटी है जिनका परिवार कम्प्लेक्‍स के सी- विंग में रहते हैं।

बिल्डिंग के सभी विंग हुए पार्शियल सील

वहीं ए-विंग और बी- विंग को पार्शियल सील कर दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसके साथ ही पूरे कम्प्लेक्‍स को सेनेटाइज किया गया है। वहां रहने वाले सभी विंग के परिवारों से अपील की गई है कि क्‍वारंटीन के रूल्स को स्ट्रिक्टली फाॅलो करें। एक्ट्रा प्रिकाॅशंस लें ताकि इन्‍फेक्‍शन से बचे रहें।

ये सेलब्स हो चुके हाॅस्पिटलाइज

बता दें की पिछले कई हफ्तों से रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री या सेलेब्स से जुड़ी कई बिल्डिंगों में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी घर में ही खुद को सील कर लिया है जबसे उन्हें अपने इलाके में कोरोना वायरस के बारे में पता चला है। वहीं बाॅलीवुड पर्सनैलिटीज को अस्पताल में कोरोना की वजह से भर्ती भी होना पड़ा। इसमें प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां जोयाऔर शाजा भी शामिल हैं। सबसे पहला मामला तो इंडस्ट्री में कनिका कपूर का आया था।

Posted By: Vandana Sharma