Coronavirus : एक्टर वरुण धवन ने लाॅकडाउम में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा एफर्ट लगा रहे हैं और लोगों की मदद के लिए सामने आए। उन्होंने बेघरों गरीबों और अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ मेंबर्स के लिए कुक्ड फूड की व्यवस्था की है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : एक्टर वरुण धवन भी बाकी के सेलेब्स की तरह इस लाॅकडाउन और महामारी के वक्त अपना पूरा एफर्ट लगा रहे हैं और लोगों की मदद करना चाहते हैं। बुधवार को उन्होंने गरीबों और अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ मेंबर्स तक कुक्ड फूड डिलवर करने का मन बनाया। उन्होंने इस बात की अनाउंसमेंट करने के लिए इंस्टाग्राम को चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'घर में लाॅकडाउन के दौरान एक- एक दिन बिताना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। मुझे ये सोच कर चिंता हो रही है कि जिनके पास घर नहीं है वो कहां जाएंगे। इसलिए मैंने इस हफ्ते गरीबों और बेघरों व बेरोजगारों की मदद करने का फैसला लिया है।'

View this post on InstagramThis is a long battle and we have to fight it together. Finding solutions is the only way foward. @ratantata #tatatrust

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Apr 7, 2020 at 9:56pm PDT

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी जानकारी

सरकार और लोगों को सूचना देते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने फैसला लिया है कि मैं अस्पतालों के डाॅक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को खाना प्रोवाइड कराऊंगा।' उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'ये मेरी तरफ से एक छोटा सा कदम उठाया गया है पर महामारी के समय छोटे- छोटे कदम भी बड़े हो जाते हैं। मैं लगातार करता रहूंगा, मैं इस वक्त जितना भी बेस्ट कर सकता हूं, कर रहा हूं।' बता दें कि वरुण ने पीएम केयर फंड में भी 30 लाख रुपये का दान देने का प्रण लिया था।

पीएम केयर फंड में दिए थे 30 लाख रुपये

वरुण धवन ने पीएम केयर फंड के साथ- साथ महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये दान देने की प्रतिज्ञा लेता हूं। हम इस महामारी से जल्द उभरेंगे। देश है तो हम हैं।' इसी के साथ एक्टर ने महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में भी 25 लाख रुपये दान देने का प्रण लिया है। और ट्वीट कर लिखा, 'हम आपके साथ हैं सर।'

Posted By: Vandana Sharma