Coronavirus: कब पहनना चाहिए मास्क, पहनते समय इन सावधानियों का रखना होगा ध्यान
कानपुर। भारत में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल है। खासतौर से इससे बचने के उपाय क्या-क्या हैं। इसके बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। सबसे पहले आप कहीं सार्वजनिक जगह पर जाते हैं तो मास्क पहनकर रखें। हालांकि मॉस्क कहां और कब-कब पहनना है। इसको लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है।
कब पहनना चाहिए मास्क -- यदि आपको वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई हो रही हो।- आप एक कोविड -19 संदिग्ध / पुष्टि रोगी की देखभाल कर रहे हैं।- आप एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं जो सांस वाले मरीजों की देखभाल कर रहे।कानपुर में मिले कोरोना वायरस के 3 नए संदिग्ध मरीज, इटली से लौटा युवक भी शामिल, मॉल से लेकर सिनेमा हॉल किए बंदमास्क पहनते समय, सुनिश्चित करें कि आप -- चेहरे को मास्क से अच्छी तरह ढंकना चाहिए।
- छह घंटे के बाद या जैसे ही यह गीला हो जाता है, मास्क बदल लें।- अपने नाक, मुंह और ठुड्डी पर मास्क लगाएं और सुनिश्चित करें कि मास्क के दोनों तरफ कोई गैप न हो। फिट करने के लिए समायोजित करें।- डिस्पोजेबल मास्क का पुनः इस्तेमाल कभी न करें और इस्तेमाल किए हुए मास्क को बंद डिब्बे में डाल दें।
- उपयोग करते समय मास्क को छूने से बचें- इसे हटाते समय मास्क की संभावित दूषित बाहरी सतह को न छुएं- गर्दन से लटकते हुए मास्क को न छोड़ें- मास्क हटाने के बाद, अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें या अल्कोहल-आधारित सैनेटाइज का उपयोग करें।