Coronavirus : मेरठ में 24, आगरा में 28 और लखनऊ में 4 सब्जी विक्रता कोरोना पाॅजिटिव
मेरठ/आगरा/लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus : उत्तर प्रदेश के मेरठ में 24, आगरा में 28 और लखनऊ में 4 सब्जी विक्रेता कोरोनो पाॅजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में नवीन थोक सब्जी बाजार एक नया हॉटस्पॉट बन कर उभरा है। दरअसल वहां के 24 सब्जी विक्रेताओं में कोरोना पाॅजिटिव निकला है। पिछले दो दिनों से जो बाजार बंद है वो मेरठ में खुदरा विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों को सब्जियों की सप्लाई करता है। एक रिपोर्ट की मानें तो डाॅक्टर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने थोक बाजार को डीसेंट्रेलाइज करने की सलाह दी है ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके।
1100 सब्जी विक्रेताओं को दिया गया परमिटस्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क का पता लगाने में अब मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने कहा, 'बाजार लगभग पूरे जिले में है और हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग कर रहे हैं। मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया, 'हमने 2 दिनों के लिए बाजार बंद कर दिया था। वहीं बाजार को दूसरी जगह पर अस्थाई रूप से चलने दिया गया। वहां के करीब 1100 सब्जी विक्रेताओं को परमिट दिया गया। इस परमिट से सब्जी विक्रेता बाजार के फिर से चलाए जाने पर वहां जा सकेंगे। मालूम हो बाजार में दो गेट हैं, एक प्रवेश के लिए और दूसरा निकासी के लिए। यहां उन सभी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी जो सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो नहीं करेंगे।'
आगरा में 28 सब्जी विक्रेता पाॅजिटिवचौधरी ने आगे कहा, 'सब्जी को डायरेक्ट बाल्टी या फिर किसी बैग के माध्यम से लेन- देन करना होगा ताकि खरीदार और विक्रेता के बीच जीरो प्रतिशत संपर्क हो। सब्जियों को खरीदें और उसमें कीटाणुनाशक मिला कर उसे गर्म पानी में रखें। इसके बाद सब्जियों को अच्छे से धो लें। उसे पकाने से पहले कम से कम दो बार धुलें।' बता दें कि आगरा में 28 सब्जीवाले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस सुप्रीटेंडेंट बबलू कुमार ने कहा, 'ज्यादातर संक्रमित सब्जी विक्रेता बसई और ताजगंज स्थित बाजारों से हैं। इन विक्रेताओं के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वाॅरंटीन कर दिया गया है। वहीं पैक्ड सब्जियों की डिलिवरी घर- घर की जा रही है।'