Coronavirus: ब्रिटिश पीएम जॉनसन को अस्पताल से मिली छुट्टी, मेडिकल टीम को दिया धन्यवाद
लंदन (एएनआई/रॉयटर्स)। कोरोना पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रिकवरी के बाद अब वह घर वापस चले गए हैं। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, 'पीएम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अपनी मेडिकल टीम की सलाह पर, पीएम तुरंत काम पर नहीं लौटेंगे। वह सेंट थॉमस में सभी को उनकी शानदार देखभाल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।' बता दें कि उन्होंने पहली बार 26 मार्च को यह बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हैं और फिर 5 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें 6 अप्रैल को इंटेंसिव केयर वार्ड में ले जाया गया जहां उन्होंने वायरस से उबरने का काम किया। फिर उन्हें 9 अप्रैल को इंटेंसिव केयर से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
महारानी एलिजाबेथ ने दिया पहला ईस्टर संदेशबता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 10612 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉनसन सरकार देश में मजबूती से कोरोना वायरस का जवाब दे रही है। आपातकाल की गंभीरता को दर्शाते हुए, क्वीन एलिजाबेथ ने अपने 68 साल के शासनकाल में पहला ईस्टर संदेश जारी किया। 93 वर्षीय सम्राट ने एक सप्ताह में राष्ट्र को दिए अपने दूसरे संबोधन में कहा, 'कोरोना वायरस हमसे दूर ही रहेगा।' बता दें कि ब्रिटेन में अब तक 84229 इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा, केवल 344 लोग इस वायरस से ठीक हुए हैं।