Coronavirus से उबर रहे हैं ब्रिटिश पीएम जॉनसन, इंटेंसिव केयर से वार्ड में किया गया शिफ्ट
लंदन (रॉयटर्स)। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गुरुवार शाम को इंटेंसिव केयर से हटा दिया गया है क्योंकि वह कोरोना वायरस से उबर रहे हैं लेकिन वह अस्पताल में डॉक्टरों की देखभाल में हैं। उनके ऑफिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। 55 वर्षीय जॉनसन को रविवार शाम को लगातार फीवर और खांसी के साथ सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को इंटेसिव केयर में शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने उपचार प्राप्त करने में तीन रातें बिताईं। उनके कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एक ईमेल बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री को आज शाम को इंटेंसिव केयर से वापस नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जहां उनके ठीक होने के शुरुआती चरण में नजदीकी निगरानी प्राप्त होगी। वह इस वक्त बहुत अच्छे हैं।'
कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले पहले नेता हैं जॉनसनजॉनसन कोरोना वायरस के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले पहले विश्व नेता थे। इस बीमारी के चलते उन्हें मजबूरन दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नियंत्रण विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब को सौंपना पड़ा क्योंकि ब्रिटेन में वायरस का प्रकोप अपने सबसे घातक शिखर पर पहुंच गया है। रैब ने ट्वीट किया कि जॉनसन की हालत में सुधार ऐसी खबर जिसे हम सभी सुनना चाहते थे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे 'महान समाचार' बताया है। कोरोना वायरस से अस्पतालों में ब्रिटेन की मृत्यु संख्या अब 7,978 हो गई है, केवल बुधवार को इस वायरस से 938 लोगों की मौत हो गई है।