यूपी : कानपुर में कोरोना वायरस के दो संदिग्धों की माैत, प्रशासन की देखरेख में हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 7 साै पार कर गई है। यहां कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो संदिग्ध कोरोना पाॅजिटिव रोगियों की 14 अप्रैल को माैत हो गई है। इस संबंध में कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिला प्रशासन की देखरेख में मृतकाें का अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध्य कोरोना पीड़ितों में एक पुरुष व एक महिला की मौत हुई। इनका उपचार चल रहा था और ये अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों की कोरोना वायरस टेस्टिंग की रिपोर्ट आना बाकी है और मामले की जांच जारी है।
कोरोना वायरस के करीब 735 मामले दर्ज किए गएस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के करीब 735 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 51 को ठीक / छुट्टी दे दी गई है। वहीं इस महामारी की वजह से अब तक राज्य में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12 हजार पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 12,380 मामले दर्ज किए गए है। वहीं इसकी वजह से मरने वालों की संख्या 414 हो गईं। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 10,477 है। वहीं 1,488 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा एक कोरोना पीड़ित पलायन कर गया है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं।