फिल्म Coronavirus का ट्रेलर जारी, लाॅकडाउन में बनी इस मूवी में दिखाएंगे महामारी व प्यार की जंग
मुंबई (आईएएनएस)। राम गोपाल वर्मा ने अपनी अपकमिंग तेलुगू प्रोडक्शन फिल्म कोरोना वायरस का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस मूवी में महामारी और लाॅकडाउन जैसी रियल लाइफ चीजों के बारे में दिखाया जाएगा। जो हम असल जिंदगी में फेस कर रहे हैं वही हम इस मूवी में भी देखेंगे। गुरुवार शाम को फिल्ममेकर ने ट्विटर पर 4 मिनट का ट्रेलर जारी किया था। इसे लाॅकडाउन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा, 'यहां कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर है... इसकी कहानी को लाॅकडाउन के दौरान बनाया गया और उसी दौरान इसे शूट भी किया गया... मैं बस ये दिखाना चाहतू हूं कि हमारे काम को कोई भी नहीं रोक सकता है चाहे वो खुद भगवान ही क्यों न हो या फिर कोरोना।' ये रहा फिल्म का शानदार ट्रेलर
We shot the CORONAVIRUS film in the LOCKDOWN period while strictly following guidelines and this I swear on ESHWAR,ALLAH, JESUS and the GOVERNMENT. https://t.co/fun1Ed36Sn
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin)राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस एक फिल्म है जिसमें हम सभी की आंखों में डर दिखाया गया है... ये प्यार की शक्ति की परीक्षा है, लोग डर, बीमारी और मृत्यु की वजह से प्यार को जिताते हैं या हरा देते हैं। इस फिल्म में श्रीनाथ ईयेंगर हीरो हैं और उनके साथ आगस्त मंजू भी हैं। म्युजिक के कंपोजीशन का काम डीएसआर ने किया है। ट्रेलर में सिर्फ साल 2020 के बारे में दिखाया गया है और इसके अलावा उसमें कोई और डीटेल नहीं है।' बाकी तो फिल्म की रिलीज का इंतजार करिए पर तब तक इसका ट्रेलर देख कर मजे लीजिए।