Coronavirus से ताइवान में पहली मौत, चीन के बाहर इस वायरस से जान जाने का यह पांचवां मामला
ताइपेई (रॉयटर्स)। ताइवान में कोरोना वायरस से एक टैक्सी चालक की मौत हो गई है। वहीं, द्वीप पर इस तरह की पहली मौत सामने आई है और चीन के बाहर इस खतरनाक वायरस से जान जाने का यह पांचवां मामला है। स्वास्थ्य मंत्री चेन शिह-चुंग ने रविवार को एक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि मृत व्यक्ति एक 61 वर्षीय व्यक्ति था जिसे मधुमेह और हेपेटाइटिस बी था। ताइवान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 20 हो गई है। मंत्री ने बताया कि मृतक व्यक्ति ने हाल ही में विदेश यात्रा नहीं की थी और वह एक टैक्सी ड्राइवर था जिसके ग्राहक मुख्य रूप से हांगकांग, मकाऊ और चीन से थे। इसके अलावा, उसके परिवार के सदस्यों में से एक में वायरस होने की भी पुष्टि हुई है।
सभी रोगियों का किया जाएगा टेस्टमंत्री ने कहा कि अधिकारी जल्द से जल्द इस बीमारी के फैलने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। चेन ने कहा, 'अब तक, हम उसके संपर्क इतिहास को इकट्ठा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए हम जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि टैक्सी ड्राइवर वायरस से संक्रमित कैसे हुआ।' उन्होंने बताया कि देश में सोमवार को उन सभी रोगियों का टेस्ट शुरू किया जायेगा जो कोरोना वायरस से जुड़े लक्षण दिखाते हैं और हाल ही में विदेश यात्रा की थी। ताइवान ने हाल ही में चीन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया था और अपने पड़ोसी देश के लिए अधिकांश उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इसके अलावा, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई स्कूलों ने अपनी छुट्टी को फरवरी के अंत तक बढ़ा दिया है।