Coronavirus : अमिरिकी सिंगर व साॅन्ग राइटर स्टर्गिल सिम्पसन ने शनिवार को खुलासा किया कि 13 मार्च से उन्हें चेस्ट पेन व बुखार लग रहा था पर काफी मश्क्कत के बाद उनका टेस्ट 6 अप्रैल को किया गया और वो पाॅजिटिव पाए गए। एक डाॅक्टर ने तो टेस्ट करने से ही मना कर दिया था। यहां जानें पूरा मामला।
नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : सिंगर व साॅन्ग राइटर स्टर्गिल सिम्पसन ने शनिवार को खुलासा किया कि वो जांच में कोरोना पाॅजिटिव हैं। 42 वर्ष की आयु के इस म्यूजिशियनन ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि वो कोरोना पाॅजिटिव हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उन्हें किस- किस चीज का सामना करना पड़ा। एक डाॅक्टर ने तो टेस्ट करने से ही मना कर दिया था। महीने भर बाद उनकी टेस्टिंग हुई और रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी दो हफ्तों से यूरोपियन टूर पर थे। वो वक्त जनवरी का आखिरी था और फरवरी की शुरुआत था।'
View this post on Instagram
Ok since they are in short supply these days here are some facts... We were on tour in Western Europe for two weeks late Jan /early Feb..then up and down the southeast/eastern US playing arena shows mid Feb to early March. We played Charleston, SC on March 10 and they pulled the plug on our tour March 12 and I returned home. This photo was taken at 9am on March 13th when my wife took me to our local hospital ER due to chest pains, fever, and pre-stroke blood pressure levels. I spent an hour listening to a (highly condescending) Doctor refuse to test me because I “did not fit testing criteria” and tell me why it was impossible that I had contracted the virus due to its extreme rarity and that it was not in western Europe yet during that same period (which we now know is incorrect) even though I was told by two nurses that I was the first person their hospital had walk in requesting to be tested. Almost one month later on April 6th my wife and I were both tested after finally finding a free drive-thru testing facility outside a National Guard depot. Yesterday on Friday April 10th, after almost one month without any symptoms, I received a call from the Nashville CDC stating that my test resulted in a positive detection for Covid-19. My wife (who has been by my side since Europe) tested negative. I should also add that the CDC nurse I spoke to yesterday told me that it reacts differently in a case by case basis and the White House briefings and the information they are providing is basically pure speculation causing fear and that the only thing anybody knows is that we don&यt really know much yet. All I know is I first felt symptoms a month ago yet Im still positive and contagious and now on quarantine in the dojo until April 19th and really wishing Id taken my wife&यs advice and put a bathroom in the floor plans..live and learn. But hey, at least our Government appointed task force headed by a man who does not believe in science is against mass testing and we now have a second task force in the works to “open America back up for business”! Dick Daddy out.
A post shared by
Sturgill Simpson (@sturgillsimpson) on Apr 11, 2020 at 10:57am PDT
12 मार्च को लौटे, 13 मार्च को हुए एडमिट
म्यूजिशियनन ने आगे बताया, 'इसके बाद वो दक्षिणी व पूर्वी अमेरिकी इलाकों में गए थे। वो वक्त फरवरी के मध्य व मार्च की शुरुआत का था। फिर हम 10 मार्च को कार्लस्टान पहुंचे। वहां पर हमारा टूर 12 मार्च तक खिंच गया और उसके बाद हम घर लौटे।' म्यूजिशियनन ने इंस्टाग्राम पर अपने टूर की तस्वीरें शेयर कीं और उसके अगले ही दिन अपनी एक पोस्ट के जरिए बताया, 'जब मेरी पत्नी मुझे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची चेस्ट पेन और फीवर व ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से।'
महीने भर के बाद अब हुए क्वाॅरंटीनउन्होंने बताया कि एक डाॅक्टर ने उन्हें टेस्ट करने के लिए मना ही कर दिया था और कहा था कि क्योंकि वो इतना कम ही अपीयरेंस देते हैं तो वायरस का उन पर अटैक करना पाॅसिबल ही नहीं है। सिंह ने कहा, 'करीब एक महीने की जद्दोजहद के बाद मैं और मेरी पत्नी का टेस्ट 6 अप्रैल को हुआ। इस शुक्रवार को करीब एक महीने बाद मेरी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। वहीं मेरी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महीने भर पहले मेरे में कोरोना के लक्षण दिखे थे और मैं अब क्वाॅरंटीन हुआ हैं 19 अप्रैल तक।'
Posted By: Vandana Sharma