Coronavirus : बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोमवार को महाराष्ट्र के मेडिकल स्टाफ को 25 हजार पीपीई किट उपलब्ध कराई। इसके लिए उन्हें महाराष्टर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने धन्यवाद कहा।

मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus : बाॅलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने सोमवार को महाराष्ट्र के मेडिकल स्टाफ को 25 हजार पीपीई किट उपलब्ध कराई। महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अभिनेता के योगदान से स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मदद मिलेगी। राजेश ने ट्वीट कर शाहरुख खान को धन्यवाद कहा और लिखा, 'शाहरुख खान जी को धन्यवाद उनके कंट्रिब्यूश के लिए। उन्होंने 25 हजार पीपीई किट उपलब्ध कराईं। उनकी ये सहायता हमें काफी समय तक कोविड 19 से लड़ने में मदद करेगी और हमारी मेडिकल केयर टीम को प्रोटेक्ट करने में भी।'

Thank you sir for all your help to source the kits. We are all together in this endeavour to protect ourselves and humanity. Glad to be of service. May your family & team be safe and healthy. https://t.co/DPAc7ROh7i

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 13, 2020

शाहरुख ने भी उन्हें धन्यवाद किया

शाहरुख ने भी अपनी माइक्रोब्लाॅगिंगि साइट पर लिखा, 'थैंकयू सर किट्स को खरीदने में मदद करने के लिए। हम सभी एक साथ मिल कर खुद को और इंसानियत को बचा सकते हैं। मुझे ये मदद करके गर्व महसूस हो रहा है। भगवान करे कि आपका परिवार और टीम सुरक्षित रहे और उनका स्वास्थ्य बना रहे।' बता दें कि हाल ही में शाहरुख पत्नी गौरी के साथ सहमति से अपने पर्सनल ऑफिस स्पेस की 4 मंजिला बिल्डिंग को कोविड 19 के इलाज के लिए दान दे दिया।

शाहरुख के लिए गए इनिशिएटिव

इसके साथ ही शाहरुख की मीर फाउंडेशन 5500 परिवारों के लिए खाना उपलब्ध करा रहे हैं। ये वो मुंबई में करीब महीने भर तक करेंगे। वहीं रोटी फाउंडेशन एनजीओ भी 3 लाख खाने की किट करीब 10 हजार जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। इसमें दिहाडी़ के मजदूर और गरीब शामिल हैं। इसके अलावा वो उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में 100 एसिड अटैक विक्टिम्स को भी सपोर्ट करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से भारत में अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है और 9352 लोग इससे संक्रमित हैं।

Posted By: Vandana Sharma