Coronavirus : संजय दत्त ने लाॅकडाउन सपोर्ट में पोस्ट किया वीडियो, फैंस से की घर पर रहने की अपील
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त भी देश भर में लाॅकडाउन होने के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने अपनी वीडियो पोस्ट में बताया कि हमारा देश कोरोना वायरस महामारी के चलते इस वक्त काफी बुरी स्थिति से गुजर रहा है। संजय दत्त ने अपने इस वीडियो के जरिए और भी कई बातें फैंस से साझा की है। उन्होंने वीडियो में बोला, 'हमारा देश काफी बुरे दौर से निकल रहा है। इसलिए हम सबको को एक हो कर कोरोना से डील करना होगा। हमें कोरोना को हमेशा के लिए खत्म करना होगा।'
View this post on InstagramLet's do our bit by staying indoors as that's the only way to prevent #COVID19 from spreading. #StayAtHomeSaveLives #CoronavirusLockdown #Quarantined #WeAreInThisTogether #CoronavirusA post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on Mar 30, 2020 at 1:27am PDTसंजय बोले 'हमें कोरोना को मिल कर खत्म करना होगा'
संजय दत्त ने आगे कहा, 'मैं आप सभी से हाथ जोड़ कर रिक्वेस्ट करता हूं कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को जरुर फाॅलो करें और अपने घरों से बाहर न निकलें। घर से तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो। प्लीज अपने घर में रहें और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। मैं एक बार फिर आपसे कह रहा हूं कि प्लीज अपनी सरकार को जरुर सुनें। सुरक्षित रहें। हमें कोरोना वायरस से लड़ना और उसे हराना ही होगा।'
संजय ने बताया कोरोना को फैलने से कैसे रोकेंइस वीडियो को एक्टर ने कैप्शन दिया, 'हम अपना हिस्सा देश प्रति अपने- अपने घरों में रह कर पूरा करें। यही एक तरीका है कोविड 19 को फैलने से रोकने का। घर पर रहें, कोरोना लाॅकडाउन, क्वाॅरंटीन, कोरोना वायरस के वक्त में हम एक- दूसरे के साथ हैं।' संजय की बेटी त्रिशाला ने पिता की इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'लव यू डैड, सुरक्षित रहें, अपने हाथों को धुलते रहें।' मालूम हो संजय के अलावा अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनुपम खेर व गुलजार जैसे सेलेब्स ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है।