Coronavirus : इस महामारी के समय में बाॅलीवुड से हर सेलेब अपनी- अपनी तरह की सामाजिक मदद दे रहा है। ऐसे में रोहित शेट्टी जूही चावला और अर्जुन रामपाल ने भी इस कठिन घड़ी में अपना- अपना योगदान दिया है। किसी ने घर पर मास्क बनाने का टुटोरियल शेयर किया है किसी ने चिकित्सकों के लिए रहने खान व पीपीई किट की व्यवस्था की है।

मुंबई (आईएएनएस/ एएनआई)। Coronavirus : बाॅलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कोरोना वाॅरियर्स के लिए रहने खाने की व्यवस्था की है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर बताया, 'शहर में रोहित शेट्टी ने आठ होटलों की व्यवस्था की है जिसमें ऑनड्यूटी कोरोना वाॅरियर्स आराम कर सकेंगे, नहा सकेंगे व उनके खाने की व्यवस्था की जाएगी। हम उन्हें इस काम के लिए और मुंबई को महामारी से बचाने में मदद करने के लिए धन्यवाद कहते हैं।'

नुरे जिथे स्वार्थ,
किंतु तिळमात्र
तेथ खरे "मैत्र"
ओळखावे।
-गुरु ठाकूर यांच्या या काव्यपंक्तीने #RohitShetty यांचे शतशः आभार...

— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020अर्जुन रामपाल ने अस्पतालों में पीपीई किट की व्यवस्था कराई

अर्जुन रामपाल ने बीएमसी हेल्थ वर्कर्स को पीपीई किट प्रोवाइड कराई ताकि डाॅक्टर्स सेफ रह सकें। अर्जन ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप भी मदद करें। हमारे रियल हीरोज के लिए जो डाॅक्टर्स और नर्सेज हैं उनके लिए पीपीई किट प्रोवाइड करा कर। उनका स्वास्थ्य रोज ही खतरे में रहता है फिर भी वो हमारी देखभाल करते हैं। हालांकि उनके पास इस लड़ाई के लिए पीपीई किट ही नहीं हैं।'

I request all of you to help here. The real hero&यs out there, (the doctors and nurses), the PPE. their health is in jeopardy daily, looking after ours, As unfortunately they are not equipped with the armour they… https://t.co/LOymDCw55z

— arjun rampal (@rampalarjun) April 21, 2020जूही चावला ने बताया घर पर मास्क बनाने का तरीका

जूही चावला ने अपने फैंस को घर पर ही मास्क बनाने का टुटोरियल शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे लगता है कि आप सभी घर पर सुरक्षित होंगे, खुह और स्वस्थ होंगे। अगर आप अपने घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो मास्क पहन कर जरुर निकलें। हम अपने घर पर ही मास्क बना कर तैयार कर सकते हैं। कोई साड़ी लीजिए, रुमाल या दुपट्टा। उस कपड़े के टुकड़े को चार बार फोल्ड कर लें एक तिकोन के आकार में और फिर उसे अपने मुंह पर बांद लेंं।'

Posted By: Vandana Sharma