Coronavirus से प्रभावित देश के 3 करोड़ लोगों तक खाना व जरुरत का सामान पहुंचाएगी रिलायंस फाउंडेश
नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus : रिलायंस फाउंडेशन ने मिशन अन्ना सेवा के जरिए दुनिया भर के लिए एक बहुत बड़ा इनिशिएटिव लेने का फैसला किया है। देश भर में महामारी के दौरान रिलायंस फाउंडेशन ने अपना मील डिस्ट्रिब्यूशन प्रोग्राम चलाया है। इसके तहद लोगों को खाना कंपनी की फाउंडेशन मिशन अन्ना सेवा के जरिए वितरित किया जाएगा। ये फाउंडेशन देश भर में करीब 3 करोड़ खाने के पैकेट जरुरतमंदों व गरीबों तक पहुंचाएगी। मिशन अन्ना सेवा अभी तक का सबसे बड़ा इनिशिएटिल साबित होगा जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाने का।
3 करोड़ लोगों तक खाना व जरुरत का सामान पहुंचेगारिलायंस फाउंडेशन की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पहले ही 16 स्टेट्स के 68 जिलों तक व एक केंद्र शासित प्रदेश के 2.22 करोड़ लोगों तक खाना पहुंचाया है। इस इनिशिएटिव का फायदा दिहाड़ी मजदूरों और ओल्ड एज में रहने वाले बूढ़े लोगों से लेकर अनाथाश्रम तक पहुंचेगा। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और एक लेटर के जरिए इसमें काम करने वाले 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सोमवार को कहा, 'रिलायंस फैमिली इस तरह जरुरत की घड़ी में भारतियों की सेवा करने के लिए आभारी है।'
पहले 50 लाख तक खाना पहुंचाने का टारगेट थानीता अंबानी ने आगे कहा, 'हमारा दिल उन सभी के लिए भावुक है जो महामारी के दौरान अपने जीवन और आजीविका को लेकर परेशान हैं। अन्ना सेवा के माध्यम से हम उन तक ग्रोसरी, खाना व अन्य जरुरत के सामना पहुंचाएंगे ताकि उन्हें खाली पेट न सोना पड़े। हालांकि कि शुरुआत में हमने 50 लाख खाने के पैकेट्स के इंतजाम के बारे में कहा था पर बढ़ती महामारी और लाॅकडाउन के चलते इस संख्या को 3 करोड़ तक बढ़ाना पड़ा।'