Coronavirus : लाॅकडाउन में रतन राजपूत फंसी एक गांव में, नहीं लौट पा रहीं अपने घर
पटना (आईएएनएस)। Coronavirus : टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत जिन्हें शो 'अगले जनम मोहे बिटिया की कीजो' के लिए जाना जाता है, लाॅकडाउन के दौरान वो एक गांव में किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले से गईं थीं और वहीं फंस गईं। फिलहाल उन्होंने खुद को गांव के एक घर में क्वाॅरंटीन कर लिया है। रतन बिहार के एक गांव में शूटिंग के लिए आईं और अचानक लाॅकडाउन की घोषणा होने की वजह से वहीं पर फंस गईं। रतन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस से बताया कि वो ठीक हैं और खुद को उस गांव के एक घर में क्वाॅरंटीन कर रखा है।
गांव के एक घर में खुद को किया क्वाॅरंटीनउनके इस वीडियो पोस्ट पर उन्होंने बताया कि एक अंकल ने उन्हें रहने के लिए घर दिया और वो घर से निकलने पर मास्क पहन कर ही निकलती हैं। लोगों को लगता है कि गांवों में लोग सुरक्षित हैं क्योंकि वहां की जीवनशैलि सिंपल है। मेरा होम टाउन यहां से चार- पांच घंटे की दूरी पर है पर मैं यहीं रह रही हूं। उन्होंने दो वीडियोज और शेयर किए जिसमें वो बर्तन धुलती दिखीं, कमरे की सफाई करते दिखीं व अपने लिए खाना बनाते भी नजर आईं।
बाॅलीवुड सेलेब्स जुटे घर के कामों में
बता कई और टीवी व फिल्मी सितारे अपने- अपने घरों में क्वाॅरंटीन हैं। इस दौरान वो घर के सारे काम करने में व्यस्त हैं। कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन व हिना खान जैसे सेलेब्स घर पर झाड़ू- पोछा लगा रहे हैं। कभी वो खाना बनाते नजर आते हैं तो कभी वो साफ- सफाई का काम करते दिख जाते हैं। इसके साथ ही कुछ सेलेब्स एक- दूसरे से वीडियो चैट करते हुए उसका स्क्रीनशाॅट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं।