Coronavirus : मुंबई पुलिस बोली 'ओ कोरोना कभी मत आना', श्रद्धा कपूर ने रीट्वीट कर कहा 'बिल्कुल सही'
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : इन दिनों महामारी के प्रकोप को समझाने और घर में रहने के लिए भारतीय पुलिस ने अपने ही तरीके से लोगों को कनवेंस करने का काम किया है। लोगों को घर पर ही रोकने के लिए उन्होंने क्रिएटिविटी का सहारा भी लिया है। जयपुर पुलिस के बाद अब नागपुर पुलिस और मुंबई पुलिस ने लोगों को फिल्मी अंदाज में बातें समझाने की कोशिश की है। इसके जरिए वो लोगों तक अवेयरनस फैलाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस के एक क्रिएटिव कोरोना अवेयनेस पोस्ट को श्रद्धा कपूर ने रीट्वीट भी किया।
View this post on Instagramबिलकुल सही! ❤️ Repost : The only mantra we need to keep #EverySTREEtSafe is not to venture out on the STREEts #TakingOnCorona #coronavirus #CoronavirusOutbreakindia #COVIDー19 #MumbaiPoliceA post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Apr 13, 2020 at 11:50pm PDTमुंबई पुलिस बोली, 'ओ कोरोना कभी मत आना'
बता दें इस काम में पुलिस वालों ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री की मदद ली है। फिल्म में एक डायलाॅग था, 'ओ स्त्री कल आना'। इस डायलाॅग के इस्तेमाल से पुलिसवालों ने क्रिएटिविटी दिखाई। मुंबई पुलिस ने पोस्टर जारी किया जिसमें लिखा था, 'ओ कोरोना कभी मत आना।' इस पोस्ट में एक मैसेज और छुपा हुआ था, 'हर गली को सुरक्षित रखें।'
श्रद्धा ने रीट्वीट कर लिखा 'बिल्कुल सही'बता दें कि मुंबई पुलिस के इस पोस्ट को श्रद्धा कपूर ने शेयर किया है और ट्वीट कर लिखा, 'बिल्कुल सही। हर गली को सुरक्षित रखने का बस एक मात्र तरीका है गलियों में लोगों का न निकलना।' बता दें कि इस मूवी में श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी और उनके अपोजिट एक्टर राजकुमार राव थे। ये मूवी हाॅरर काॅमेडी जाॅनर का बहुत बड़ी मिसाल साबित हुई थी और अच्छा बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।