Lockdown Diaries : सुहाना घर में टाइम पास के लिए कर रहीं मेकअप एक्सपेरिमेंट्स
मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : इन दिनों बाॅलीवुड सेलेब्स होम क्वाॅरंटीन में हैं। इस दौरान वो अलग- अलग तरीके से खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं। कोई डांस कर रहा है तो कोई जिम, कोई फैमिली टाइम स्पेंड कर रहा है तो कोई एक- दूसरे से वीडियो काॅल पर बात कर रहा है। ऐसे में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी गजब टाइम पास तरीका खोजा है। दरअसल वो क्वाॅरंटीन के दौरान मेकअप एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं और उसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है।
View this post on InstagramA post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on Mar 31, 2020 at 12:39am PDTसुहाना कर कर रहीं मेकअप सेशनबाॅलीवुड कपल शाहरुख खान व गौरी खान की बेटी सुहाना खान कोरोना वायरस लाॅकडाउन के दौरान खुद को बिजी रख रही हैं। आपके मन में सवाल आ रहा है कि जब घर के बाहर नहीं निकल सकते तो वो खुद को कहां बिजी रख रही हैं तो बता दें कि वो घर पर खुद का मेकअप सेशन ले रही हैं। सोमवार को सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अपना मेकअप करती दिखीं। तो चलिए देखते हैं उनकी ये खास तस्वीर जिसमें वो खुद का मेकअप करते दिख रही हैं।
View this post on InstagramLearning.... make up tips @suhanakhan2 #indoor #activity ..A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Mar 30, 2020 at 6:19am PDTसुहाना कर रहीं मेकअप एक्सपेरिमेंटउन्होंने खुद की मेकअप करती हुई तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है और इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन लिखा, 'एक्सपेरिमेंटिंग।' वहीं गौरी खान ने भी बेटी सुहाना की एक तस्वीर पोस्ट की और उसमें कैप्शन लिखा, 'मेकअप की टिप्स सीख रही है, इंडोर एक्टिविटी।' बता दें कि हाल ही सुहाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है। अब तक सुहाना के इंस्टाग्राम पर 488 हजार फाॅलोवर्स हो चुके हैं। सुहाना इस वक्त न्यूयाॅर्क यूनिवर्सिटी के किसी फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।