Coronavirus in Uttar Pradesh: संक्रमितों की संख्या 3500 पार, अब तक 1,655 लोग हुए ठीक
लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,520 हो गई है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, 'यूपी में, 72 जिलों से अब तक 3,520 मामले सामने आए हैं। कुल 3,520 में से 1,655 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक 79 मौतें हो चुकी हैं।' उन्होंने कहा कि राज्य में 53,459 आइसोलेशन और 21,569 क्वारंटीन बेड और वेंटिलेटर बेड की संख्या 1,260 हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव वालों में 60 से अधिक आयु वर्ग के 8.1 फीसदी, 40-60 साल के बीच 25.5 फीसदी, 20 से 40 साल के बीच 48.7 फीसदी और 20 साल की उम्र में 17.7 फीसदी शामिल हैं।
सतर्क करने के लिए लोगों को कॉल कर रही है राज्य सरकारउन्होंने कहा कि कुल मरीजों में 21।5 प्रतिशत महिलाएं हैं, राज्य सरकार प्रभावी ढंग से आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग कर रही है और लोगों को सतर्क करने के लिए कॉल भी कर रही है। प्रसाद ने कहा, 'कुल 2,058 अरोग्या सेतु उपयोगकर्ताओं को कॉल किया गया, उनमें में से 9 अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।' राज्य में होने वाली कुल मौतों में से सबसे अधिक आगरा (24), उसके बाद मेरठ (13), मुरादाबाद (7), कानपुर नगर (6), फिरोजाबाद और मथुरा (4 प्रत्येक), और अलीगढ़ (3) बताए गए हैं।