Coronavirus: मेरठ में हॉट स्पॉट इलाका सील करने गई टीम पर पथराव, सिटी मजिस्ट्रेट हुए घायल
मेरठ (ब्यूरो/पीटीआई)। मेरठ के जली कोठी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल घायल हो गए हैं। दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी पर करोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉट स्पॉट बनाए एरिया को सील करने गई थी। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाईमुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने पीटीआई से कहा, 'एक टीम जो अस्पताल में एक कोविड-19 रोगी को लेने गई थी। मेरठ की जाली कोठी इलाके में कुछ लोगों ने हमला किया था। चार व्यक्तियों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है इनसे पूरी पूछताछ की जा रही है अभी तहरीर थाने में लिखी जा रही है जिसके बाद इन पर मुकदमा कायम करके जेल भेजा जाएगा पूरी जांच करने के बाद इंतजार एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी पुलिस ने एक इमाम समेत 4 लोग गिरफ्तार किया हैं।
उपद्रवियों की धर पकड़ की जा रहीएरिया को सील करने के लिए पुलिस बल्ली लगा रही थी तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसे लेकर भगदड़ मच गई एक पत्थर सिटी मजिस्ट्रेट के हाथ में लगा है जबकि पत्थर लगने से दरोगा मुकेश घायल हो गए। उसके बाद आसपास थाना क्षेत्रों की पुलिस बुलाई गई। एसपी सिटी आरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे। एरिया को सील कराने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही पथराव करने वाले उपद्रवियों की धर पकड़ भी की जा रही है।
देश में कोरोना के मामले 7 हजार पारकोरोना वायरस के मामले देश में 7 हजार पार हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या 7,447 पहुंच गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 6,565 है। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई। वहीं 642 लोग ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई और कोरोना का मरीज पलायन कर गया। 7,447 के आंकड़े में 71 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार शाम से अब तक 33 नई मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार शाम को मरने वालों की संख्या 206 थी। इसमें मध्यप्रदेश से 13, महाराष्ट्र से 13, गुजरात से दो और असम से एक की मौत हुई है।
meerut@inext.co.in