Coronavirus Kanpur Latest Update: कानपुर में मिला पहला कोरोना वायरस पाजिटिव पेशेंट 18 मार्च को अमेरिका से लौटा था कपल। अमेरिका से कानपुर लौटे एक बुजुर्ग को कोरोना वायरस की पुष्टि हई है। 70 साल के बुजुर्ग को वायरस की पुष्ष्टि के बाद आईडीएच में भर्ती कराया परिवार के 4 लोगों को आईसोलेट किया गया।


कानपुर। Coronavirus Patient in Kanpur: कोरोना वायरस ने कानपुर में मंडे को दस्तक दे दी है। NRI City Kanpur में अमेरिका से लौटे 70 साल के बुजुर्ग को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. डीएम डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारीने खुद इसकी पुष्टि की. रिपोर्ट आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने बुजुर्ग को आईडीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. जबकि बुजुर्ग के घर के 4 मेंबर्स को आइईसोलेट कर दिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम की टीम ने एनआरआई सिटी पहुंच कर बुजुर्ग के आवास और आसपास के पूरे एरिया को सील कर उसे सेनेटाइज किया।

अमेरिका से लौटे थे दंपत्ति

एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर में रहने वाले दंपत्ति समेत तीन लोग 18 मार्च को अमेरिका से लौटे थे. हेल्थ डिपार्टमेंट को इसकी सूचना मिली तो सैंपल लेने के लिए खुद सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला वहां पहुंचे. काफी समझाने के बाद भी दंपत्ति जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद संडे को फिर सीएमओ ने उनसे बात की. जिसके बाद वह जांच के लिए तैयार हो गए. महामारी वैज्ञानिक डॉ.देव सिंह की मौजूदगी में तीनों लोगों का सैंपल लेकर केजीएमयू भेजा गया. मंडे को 70 साल के बुजुर्ग को कोविड-19 इंफेक्शन की पुष्टि हुई जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया. सीएमओ खुद दो एंबुलेंस के साथ अपार्टमेंट पहुंचे. जिसके बाद बुजुर्ग को आईडीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. बाकी लोगों को क्वाराइनटाइन में रखा गया है. साथ ही वह कहीं जा न सके इसके लिए सिक्योरिटी भी लगाई गई है।

Lockdown in Kanpur: 25 मार्च तक निजी वाहनों के संचालन पर पूरी तरह रोक, बैंकों में होगा सिर्फ 3 घंटे लेनदेन

कानपुर में कोरोना वायरस की स्थिति

1 एक्टिव पॉजिटिव केस

3 को आईसोलेशन में भर्ती किया

21 लोग जोकि विदेशों से लौटे थे या सस्पेक्टेड केस हैं उन्हें होम क्वाराइनटाइन किया गया है।

Coronavirus In Kanpur: कानपुर में मिले कोरोना वायरस के नए संदिग्ध मरीज, मॉल से लेकर सिनेमा हॉल किए बंद

(coronavirus symptoms in hindi): कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण

-सिर दर्द,नाक बहना, खांसी, गले में खराश, बुखार, छींक का आना, थकान महसूस करना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

क्या करें क्या न करें: CoronaVirus Prevention Methods:

- खांसी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए. मुंह पर एन-95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे, हाथ दिन में कई बार धोएं।

- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं।

- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे।

- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं।

- भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,बड़े आयोजनों में शामिल होने से भी बचे।

- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे।

- घर के आसपास अगर कोई चीन या अन्य देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0512-2333810 पर सूचना दे सकते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra