Coronavirus in Kanpur Update: कानपुर में मिले कोरोना के संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव, CMO से जानिए शहर में कोरोना का हाल
kanpur@inext.co.in
KANPUR: Coronavirus India Update & cases: Corona virus In Kanpur : उत्तर प्रदेश में नोएडा और आगरा में पहुंचने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस वेडनेसडे को कानपुर शहर भी पहुंच गया है। कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन संदिग्ध पेशेंट मिले हैं। तीन में से दो महिलाएं और एक युवक हैं। तीनों कुछ दिन पहले ही ब्राजील से कानपुर लौटे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की स्क्रीनिंग के दौरान तीनों में कोविड-19(वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से कोरोना वायरस को दिया गया नाम) के इंफेक्शन के लक्षण मिले। जिसके बाद तीनों को उनके घरों में ही आईसोलेशन पर रखा गया है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला के मुताबिक तीनों की क्लोज मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी की हालत स्थिर है। एहतियातन उनके सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू की वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। कानपुर में कोरोना की दहशत के बीच फ्राईडे को भी अच्छी खबर आई. कोरोना वायरस के सभी 5 संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। किसी भी पेशेंट में कोरोना वायरस के इंफेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है। हालाकि ये पांचों लोग अभी दो हफ्ते तक हेल्थ डिपार्टमेंट की मॉनीटरिंग में रहेंगे। आगे पढ़ें पूरी डीटेल।
कुछ दिन पहले ही लौटे थे कानपुरशहर के कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली 28 साल की युवती, रावतपुर की रहने वाली 30 साल की महिला और विकास नगर में रहने वाले 34 साल के युवक को वायरस के संक्रमण की आशंका है। रावतपुर में रहने वाली महिला मूलरूप से महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली है। जबकि कल्याणपुर की महिला मूलरूप से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का रहने वाला है।
कल्याणपुर, रावतपुर की दो महिलाओं और विकास नगर के जिस युवक के सैंपल बुधवार को कोरोनावायरस की जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे. उन सभी की हालत सामान्य है. जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह ने बताया कि तीनों की ही हालत सामान्य है, लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन आईसोलेशन में रख कर मॉनीटर किया जाएगा.
Coronavirus Kanpur Update: चीन से कानपुर लौटी पीएचडी स्कॉलर &कोरोना&य के डर से पहुंची हैलट हॉस्पिटलKanpur CMO से जानिए शहर में कोरोना का हालकानपुर के सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि केजीएमयू की वायरोलॉजी लैब से दो और सैंपल की रिपोर्ट आई है। कानपुर में किसी पेशेंट को वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एहतियातन अभी इन सभी की मॉनीटरिंग की जाएगी। मालूम हो कि बीते दो दिनों में कल्याणपुर क्षेत्र से 3 महिलाओं और दो पुरुषों में कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण मिलने पर उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। पांचों की ट्रैवल हिस्ट्री की बात करें तो सभी ब्राजील से लौट कर आए थे।कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने फ्राईडे को सभी एचओडी के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में जिन रेजीडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स की ड्यूटी लगाई गई है। उनकी इंफेक्शन से सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कहा।
प्राइवेट हॉस्पिटल्स को नोटिसउधर कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ की तरफ से सभी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे वायरस से संक्रमित किसी संदिग्ध पेशेंट के पहुंचने की सूचना तुरंत हेल्थ डिपार्टमेंट को देने के लिए कहा है। इसके अलावा कुछ बड़े अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए भी कहा जा सकता है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा जाएगा।वर्जन: घबराने की जरूरत नहीं है। कानपुर में किसी पेशेंट को वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। पांचों संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि एहतियातन इन सभी की मॉनीटरिंग की जाएगी। - डॉ. अशोक शुक्ला, सीएमओ, कानपुरघबराएं नहीं रहें सावधान और ऐसे करें बचाव:
कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण (coronavirus (Corvid 19) symptoms in hindi)-सिर दर्द,नाक बहना,खांसी,गले में खराश,बुखार,छींक का आना, थकान महसूस करना,निमोनिया, फेफड़ों में सूजनPrevention Methods Of CoronaVirus: क्या करें क्या न करें-
- खांसी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए. मुंह पर N95 mask या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे,हाथ दिन में कई बार धोएं,
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे- घर के आसपास अगर कोई चीन या पूर्वी एशिआई देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे सकते हैं.अगर खांसी जुकाम,बुखार है तो लंबी यात्रा करने से बचे।- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे।