Coronavirus In India : एक दिन में कोरोना के 6,660 मामले व 24 लोगों की माैत, कम हुए एक्टिव केस
नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी राहत दिखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,660 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 9,213 लोग रिकवर हुए हैं। कोरोना मामलों में बीते एक सप्ताह की तुलना में दिखी कमी के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,380 रह गई है। सक्रिय मामले देश में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत हैं। वहीं एक दिन में कोरोना से हुयी 24 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। पिछले 24 घंटे में अकेले केरल से 9 माैतें दर्ज हुयी हैं।
कोविड वैक्सीनेशन डोज 220.66 करोड़
कोरोना वायरस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43, 11,078 हो गई। नेशनल कोविड रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत व डेथ रेट 1.18 प्रतिशत दर्ज किया गया है। नेशनलवाइड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कुल कोविड वैक्सीनेशन डोज 220.66 करोड़ है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 4,943 खुराक दी गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में किए गए 1,89,087 टेस्ट के साथ अब तक कुल 92.56 करोड़ टेस्ट किए गए हैं। बता दें कि बीते एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों में सिंगल डे स्पाइक 12 हजार से अधिक तक पहुंच गयी थी।