भारत में कोरोना के नए मामलों में फिलहाल गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 2897 नए केस आए। वहीं 54 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 2,897 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके चलते भारत में कुल कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,10,586 हो गई, जबकि एकटिव मामले घटकर 19,494 हो गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 54 लोगों की मौत हुई और भारत में अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,24,157 हो गया है।

एक्टिव केस लोड में कमी
एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.05 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।डेटा से पता चला है कि 24 घंटे की अवधि में एक्टिव केस लोड में 143 मामलों की कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पाॅजिटिव रेट 0.61 प्रतिशत और वीकली पाॅजिटिव रेट 0.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,66,935 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है।

केरल में ज्यादा मौतें
मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 190.67 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। भारत के COVID-19 टैली ने 4 मई को दो करोड़ मामले और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ मामलों को पार कर लिया था। मरने वाले 54 नए लोगों में केरल के 48, महाराष्ट्र के दो और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

देश में पांच लाख से ज्यादा लोग गंवा चुके जान
देश में अब तक कुल 5,24,157 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,849, केरल से 69,325, कर्नाटक से 40,105, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,183, उत्तर प्रदेश से 23,511 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें को-माॅबिटी के कारण हुईं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari