Coronavirus in India: भारत में कोविड के 20,044 ताजा मामले दर्ज, एक दिन में 56 मौतें
नई दिल्ली (पीटीआई)। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 20,044 बढ़कर 4,37,30,071 हो गई, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 1,40,760 हो गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 56 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई है।
नेशनल रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशतमंत्रालय ने कहा कि एक्टिव केस में एक दिन में 1,687 की वृद्धि हुई और अब कुल संक्रमण का 0.32 प्रतिशत है, जबकि नेशनल रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। वहीं डेली पाॅजिटिव रेट 4.80 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि वीकली पाॅजिटिव रेट 4.40 प्रतिशत दर्ज किया गया।
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,63,651 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत थी। मंत्रालय के अनुसार, देश में 199.71 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
कहां-कितनी गईं जान
पिछले 24 घंटे में जितनी मौतें हुईं। उसमें अधिक मौतों में से 27 केरल से, 10 महाराष्ट्र से, पांच पश्चिम बंगाल से, दो-दो गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से और एक-एक असम, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु और उत्तराखंड से हैं।