Coronavirus in India: भारत में 24 घंटे में आए 18,840 कोविड मामले, एक दिन में 43 मौतें
नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 18,840 बढ़कर 4,36,04,394 हो गई, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 1,25,028 हो गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि वायरल बीमारी से एक दिन में 43 लोगों की जान गई जिससे इस वायरस से देश में मरने वालों की कुल संख्या 5,25,386 हो गई है।
डेली पाॅजिटिव रेट 4.14 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों की संख्या में एक दिन में 2,693 की वृद्धि हुई और अब इसमें कुल संक्रमण का 0.29 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत दर्ज किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पाॅजिटिव रेट 4.14 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि वीकली पाॅजिटिव रेट 4.09 प्रतिशत पहुंच गया। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,53,980 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
कहां-कितनी मौतें
मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 198.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में जिन 43 नए लोगों की जान गई उसमें से केरल के 19, महाराष्ट्र के सात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के तीन-तीन, असम और उत्तर प्रदेश के दो-दो और गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम और उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।