Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 42 लोगों की जान गयी है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर एक बार फिर लोग चिंतित हो रहे हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। सिंगल डे स्पाइक में नए केसेज के साथ माैत के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 24 घंटे के दाैरान 12,193 नए कोविड​​-19 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा एक दिन में बीमारी के कारण 42 लोगों की जान गयी है। इस तरह से अब तक देश में कोरोना से 5,31,300 लोगों की माैत हो चुकी है। वहीं कोरोना के इन नए मामलों की वजह से देश में संक्रमण के सक्रिय मामले भी बढ़कर 67,556 हो गए हैं।

कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। भारत में अब तक कोविड मामलों की संख्या 4,48,81,877 दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले कुल केसलोड का 0.15 प्रतिशत है, जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,42,83,021 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश भर में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra